माउजर और पिस्टल दोनों का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया जाता है हालांकि इन दोनों के बीच अंतर देखने का मिलता है पिस्टल एक हैंडगन है इसकी रेंज 50 से 100 मीटर तक होती है बैरल छोटा होता है इसमें अधिकतम 20 गोलियां तक भरी जा सकती हैं माउजर एक जर्मन हैंडगन कंपनी है यह बोल्ट एक्शन राइफल तथा सेमी-ओटोमैटिक हैंडगन्स बनाती है बीच में यह कुछ समय के लिए बंद हो गई थी इस तरह से माउजर एक कंपनी है पिस्टल गन का नाम है