हमें अपने डेली के कामों में लोहे और स्टील दोनों की जरूरत होती है

तो आज हम आपको दोनों में अंतर बताएंगे

स्टील की प्राप्ति लोहे और कार्बन के मिश्रण से होती है

लोहा तत्व है तो वहीं स्टील लोहे की एक मिश्र धातु है

स्टील में जंग नहीं लगती है

स्टील को जंग रहित बनाने के लिए

लोहे में निकेल और क्रोमियम मिलाया जाता है

तो लोहा अक्सर जंग लगने से खराब हो जाता है

शुद्ध लोहा बहुत नर्म होता है

इसमें थोड़ा सा कार्बन मिला दिया जाए तो यह कठोर हो जाता है