कड़ाके की सर्दी के साथ ‘जिंगल बेल जिंगल बेल…’ की धुन हवा में घुलने लगी हैं

क्रिसमस हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है

इस दिन ईसाई लोग क्रिसमस ट्री लाते है और उन्हें सजाते है

यह ठीक उसी तरह है जैसे हिन्दू धर्म में अशोक के पत्ते को लटकाया जाता है

गिरजाघरों में जीसस क्राइस्ट की जन्मगाथा झांकियों के रूप में दिखाई जाती है

साथ ही में गिरजाघरों में मंगल कामना के प्रतीक में क्रिसमस ट्री सजाया जाता है

सभी क्रिसमस के दिन लाल रंग के कपड़े पहनते हैं

ऐसे में धार्मिक गीत भी गाए जाते हैं

इस दिन मिठाई, चॉकलेट, ग्रीटींग कार्ड, क्रिसमस ट्री अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को देते हैं

संत निकोलस हमेशा आधी रात को बच्चों को गिफ्ट देते हैं