E-Cigarette एक तरह की ENDS डिवाइस है

ENDS बैटरी से ऑपरेट होने वाले डिवाइस होते हैं

इसे जलाने के लिए माचिस या आग की जरूरत नहीं होती है

इसमें तंबाकू की जगह एक कार्टेज में लिक्विड निकोटिन भरा रहता है

सिगरेट के दूसरे छोर पर बल्ब लगा होता है जो कश लगाने पर जलता है

ये लिक्विड निकोटिन गर्म होकर भाप बन जाता है

इसमें मुख्य रूप से एक रिचार्जेबल लिथियम बैटरी होती है

एक निकोटिन कार्टेज और एवोपोरेट चैंबर, जिसमें छोटा हीटर लगा होता है

यह हीटर बैटरी से गर्म होकर निकोटिन को भाप में बदलता है

इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध अधिनियम के तहत भारत में ई-सिगरेट बैन है