हमारी जिंदगी में भावनाओं और अपनेपन का बहुत महत्व होता है

अपनेपन से ही रिश्ते बनते हैं और हमारा जीवन खुशनुमा होता है

कई साथी धीरे-धीरे भावनात्मक लगाव तोड़ देता है

एक-दूसरे के लिए कोई केयर नहीं रहती

जो खुद को अपने से साथी से अलग

उससे कटा हुआ महसूस करता है

Image Source: Freepik

वह इमोशनल डिटैचमेंट का शिकार होता है

ऐसा आदमी डिप्रेशन का शिकार भी होता है

ऐसे लोग अपनी भावनाओं को छिपाना सीख जाते हैं

दिलचस्पी दूर-दूर तक नहीं दिखती