हमारी जिंदगी में भावनाओं और अपनेपन का बहुत महत्व होता है अपनेपन से ही रिश्ते बनते हैं और हमारा जीवन खुशनुमा होता है कई साथी धीरे-धीरे भावनात्मक लगाव तोड़ देता है एक-दूसरे के लिए कोई केयर नहीं रहती जो खुद को अपने से साथी से अलग उससे कटा हुआ महसूस करता है वह इमोशनल डिटैचमेंट का शिकार होता है ऐसा आदमी डिप्रेशन का शिकार भी होता है ऐसे लोग अपनी भावनाओं को छिपाना सीख जाते हैं दिलचस्पी दूर-दूर तक नहीं दिखती