सुप्रीम कोर्ट ने 2018 के ऐतिहासिक फैसले में समलैंगिक संबंधों को वैध करार दिया था.

Image Source: Getty Images

LGBTQ+ समुदाय की पहचान उनके रूप-रंग से नहीं, बल्कि उनकी यौन वरीयताओं से होती है.

Image Source: Getty Images

आज जानते है LGBTQIA का क्या मतलब होता है.

Image Source: Getty Images

L का मतलब- लेसबियन

Image Source: Getty Images

जब एक महिला कोई पुरुष की जगह किसी दूसरी महिला से ही आकर्षित होती है.

Image Source: Getty Images

G का मतलब- गे. जब कोई पुरुष किसी पुरुष पर ही मोहित होता है.

Image Source: Getty Images

B का मतलब- बाईसेक्शुअल

Image Source: Getty Images

इसमें आने वाले पुरुष और महिला दोनों तरह के लिंग से आकर्षित होते है.

Image Source: Getty Images

T का मतलब- ट्रांसजेंडर

Image Source: Getty Images

इस श्रेणी में वो लोग आते हैं जिनका शरीर पुरुष का हो, लेकिन वह खुद को महिला जैसा महसूस करते हो

Image Source: Getty Images

या फिर फिर शरीर महिला का लेकिन उन्हें पुरुष जैसा महसूस होता है.

Image Source: Getty Images

Q का मतलब- क्वीयर

Image Source: Getty Images

ये वो लोग होते हैं जो ना अपनी पहचान और ना अपनी शारीरिक चाहत तय कर पाए हैं.

Image Source: Getty Images

I का मतलब- इंटरसेक्स

Image Source: Getty Images

इस कैटेगरी में वो लोग आते हैं जो शारीरिक यौन अंग से न पुरुष है और न ही महिला.

Image Source: Getty Images

A का मतलब- एसेक्शुअल

Image Source: Getty Images

इस श्रेणी में वो लोग हैं जिन्हें पुरुष और महिला दोनों के साथ सेक्स में रुचि नहीं होती है.