रिश्ते में गैसलाइटिंग यानी छल से अपने पार्टनर पर हावी होने का प्रयास करना यह रिश्ते को भावनात्मक रूप से तोड़ने का काम करता है पार्टनर मानसिक रूप से खुद को टूटता महसूस करता है गैसलाइटिंग अनहेल्दी रिलेशनशिप है इंसान पहले भरोसा जीतता है भावनात्मक रूप से गलत चीजों को उस पर थोपता है गैसलाइटिंग आपकी मेंटल हेल्थ को काफी प्रभावित करता है आपके अपने निर्णयों व सोच को लेकर मन में शंका पैदा कराना हर वक्त आपको गलत ठहराना जिससे आपकी सारी उम्मीदें खत्म हो जाएं