कई मुस्लिम देश ऐसे हैं, जहां इन दिनों हलाल हॉलीडे की बात हो रही है ऐसे में सवाल है कि आखिर ये होता क्या है? हलाल हॉलीडे को एक तरह का टूरिज्म माना जा रहा है जिसमें आप अपने इस्लामिक नियमों का पालन करते हुए कहीं भी घूम सकते हैं इसमें घूमने पर मुस्लिम लोगों को अपनी धार्मिक वैल्यूज से समझौता नहीं करना पड़ता है वो धर्म को फॉलो करते हुए कुछ दिन छुट्टी के बिता सकते हैं अब इस कंसेप्ट को लेकर कई होटल या वॉकेशन डेस्टिनेशन भी खुल गए हैं जहां मुस्लिम लोगों को एडवेंचर, एंटरटेनमेंट का फुल मजा दिया जाता है इसी के साथ ही इसमें इस्लामिक नियमों का भी ध्यान रखा जाता है अब हलाल हॉलीडे को ध्यान में रखते हुए होटल बनाए गए हैं.