क्या होती है इद्दत?



इद्दत एक तरह का वेटिंग पीरियड होता है



इद्दत मुस्लिम महिला को अपने पति की मौत या तलाक के बाद पूरी करनी होती है



तलाक के लिए 3 महीने 10 दिन की इद्दत होती है



अगर पति की मौत हो जाए तो ये टाइम पीरियड 4 महीने 10 दिन का होता है



इद्दत के दौरान, महिला को किसी गैर मर्द से मिलने की इजाजत नहीं होती है



जब महिला इद्दत में होती है तो उसे पूरे तरीके से परदे में रहना होता है



इस दौरान महिला एक निश्चित वक्त तक शादी नहीं कर सकती है



तलाक के बाद भी ये वेटिंग पीरियड मानना जरूरी होता है



गर्भवती होने पर महिला बच्चे के जन्म तक शादी नहीं कर सकती