कभी सोचा है गोली में ऐसा क्या होता जो इंसान मर जाता है फायरिंग में इस्तेमाल होने वाली गोली के मूल रूप से तीन पार्ट होते हैं बंदूक की गोली को कार्ट्रिज कहते हैं कार्ट्रिज के सबसे आगे वाले हिस्से को बुलेट कहते हैं यही वो हिस्सा है जो बंदूक से निकलकर निशाने को भेदता है यह इंसान के शरीर में घुसकर कर उसे गंभीर चोट पहुंचाता है कार्ट्रिज के बीच वाले भाग को केस या खोखा कहते हैं यहां पर बारूद भरा होता है पिछले वाले हिस्से को प्राइमर कंपाउंड कहा जाता है यह फायरिंग के दौरान बारूद में विस्फोट करता है