बुलेटप्रूफ कांच साधारण कांच की अनेक परतों से मिलकर बनता है

साथ ही इसके बीच में पॉली कार्बोनेट की परत डलती है

इस प्रोसेस को लैमिनेशन कहा जाता है

इसके अलावा इसमें आर्ममैक्स, साइरोलन,मैक्रो क्लियर,लेक्सन शामिल है

इस कांच की मोटाई 7 से 75 मिलीमीटर की होती है

साथ ही ये काफी मोटे और वजनदार होते हैं

इसपर गोली चलाने पर इसकी बाहरी परत में छेद हो जाता है

वही इसकी पॉलीकार्बोनेट की परत गोली की ऊर्जा सोख लेती है

साथ ही इसे बाकी दूसरी परतों में बाट देती है जिससे गोली का असर कम हो जाता है

इसका आविष्कार ग्लास डोरार्ड बेनेडिक्ट नामक केमिस्ट ने किया था.