भारतीय शेयर बाजार में पिछले दिनों तीन आईपीओ आए इरेडा, टाटा टेक्नलॉजीज और गांधार ऑयल रिफाइनरी

इरेडा का आईपीओ 32 रुपये पर आया था 65.30 रुपये पर पहुंच गया

कई आईपीओ में निवेशकों का पैसा डबल से भी ज्यादा हो गया

टाटा टेक 500 रुपये पर आईपीओ लेकर आया था और पहले दिन 813 रुपये पर पहुंच गया

गांधार ऑयल भी 76 फीसदी के उछाल के साथ खुला था

इरेडा का आईपीओ 39 गुना, टाटा टेक का आईपीओ 70 गुना और गांधार ऑयल का 64 गुना सब्‍सक्राइब हुआ था

जिनको शेयर अलॉट हुआ वो तो बहुत खुश दिखे मगर जिनको अलॉट नहीं हुआ वो दुखी हो गए

जब आईपीओ बहुत ज्यादा ओवरसब्सक्राइब हो जाता है तो शेयर अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम के जरिए होता है

Computer Algorithm पर रैंडम तरीके से निवेशकों को शेयर अलॉट किया जाता है

हाल में आए ज्‍यादातर आईपीओ ने निवेशकों की झोली भर दी