आज कल खालिस्तान संगठन का नाम काफी चर्चा में है

इसकी वजह से कनाडा और भारत के बीच के संबंध खराब हुए हैं

दोनों देशों के संबंध खराब होने पर लोग खलिस्तान के बारे में सर्च कर रहे हैं

खालिस्तानी दरअसल भारत से अलग एक देश बनाने की मांग करते हैं

खालिस्तान अरबी भाषा के खालिस शब्द से लिया गया है

खालिस्तान का मतलब खाली जमीन है

1940 में पहली बार इस शब्द का इस्तेमाल किया गया

डॉक्टर वीर सिंह भट्टी ने लाहौर में इसकी शुरूआत की थी

1980 में खालिस्ता न राष्ट्रीय परिषद भी बनाया गया

भिंडरावाले भी इसी आंदोलन से निकला था.