शराब एक अल्कोहलिक पेय पदार्थ है इसका सेवन सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है वैसे शराब हिंदी का ही शब्द है लेकिन शराब को हिंदी में कुछ और कहा जाता है शराब को हिंदी में मदिरा या सुरा कहा जाता है वही अंग्रेजी भाषा में इसे लिकर के नाम से जाना जाता है शराब के अन्य कई प्रकार होते हैं इन सभी में अल्कोहल की मात्रा अलग-अलग होती है इसमें रम, चुलईया, व्हिस्की, महुआ, बीयर आदि शामिल है कई लोग बीयर को शराब से अलग समझते है जबकि दोनों में अल्कोहल की मात्रा का फर्क होता है.