भारतीय रेलवे की ट्रेनों पर काफी निशान होते हैं ये निशान यात्रियों को संकेत देती हैं हर एक निशान का कुछ खास मतलब होता है कुछ निशान रेलवे कर्मचारियों के लिए होते हैं ऐसा ही आखिरी डिब्बे पर बड़े अक्षरों में LV लिखा होता है ट्रेन के पिछले डिब्बे पर LV क्यों लिखा होता है? LV का मतलब होता है Last Vehicle (लास्ट व्हीकल) LV के साथ X का निशान भी बना होता है X का मतलब है कि यह डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है इन्हें देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर गई है