मौसाद का नाम दुनिया की खुफिया एजेंसियों में गिना जाता है. यह एजेंसी अपने मुल्क के दुश्मनों के खिलाफ एक किलिंग मशीन की तरह काम करती है मौसाद इजराइल की खुफिया एजेंसी है वैश्विक स्तर पर मौसाद दुनिया की टॉप खुफिया एजेंसी है मौसाद अपने दुश्मनों को उनके ही देश में घुसकर चुन-चुनकर मारने के लिए जानी जाती है मौसाद अपना निशाना कभी नहीं चूकती है इजराइल के तीन बड़े खुफिया संगठन अमन, शिन बेट और मौसाद हैं मौसाद के भी दो काउंटर टेररिज्म यूनिट हैं 1949 में मौसाद की स्थापना की स्थापना हुई थी इजराइल सरकार ने मौसाद का गठन आतंकवाद से लड़ने के लिए किया था