बच्चे हो या बड़े नूडल्स सबको पसंद आते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं इसे हिंदी में क्या कहते हैं कई बार आईआएस के इंटरव्यू में भी यह सवाल पूछा जा चुका है नूडल्स एक बहुत ही ज्यादा प्रचलित नाम है इंटरनेट के मुताबिक किसी भी तरह के नूडल्स को सेवईं कहा जाता है लेकिन लोग इसे अलग-अलग मानते हैं यह नूडल्स व्यापार के माध्यम से पहली बार उत्तर भारत में आया था चीनी यह मानते हैं कि नूडल्स चीन की डिश है मार्को पोलो के माध्यम से यह हर जगह प्रचलित हुआ नूडल्स आज हर घर में बनती है.