मुगलों का साम्राज्य अपने आप में भिन्न था आज जानते हैं कि मुगलों में कौन थी पादशाह बेगम? मुगल साम्राज्य में पादशाह बेगम एक उपाधि थी यह साम्राज्य की प्रथम महिला को दी जाती थी यह एक तरह की उत्कृष्ट शाही उपाधि थी बादशाह अपनी सबसे खास बेगम को यह उपाधि देता था यह बेगम साम्राज्य से जुड़े काम करती थी जहांगीर ने नूरजहां बेगम को पादशाह बेगम की उपाधि दी थी इसके अलावा शाहजहां ने पत्नी मुमताज़ महल को उपाधि दी थी मुमताज़ महल की मौत के बाद बेटी जहांआरा को यह उपाधि मिली