भारत में चाय के साथ Parle-G बिस्कुट पसंद किया जाता हैं ये गरीब से लेकर अमीर तक की पसंद हैं साल 1938 में पहली बार Parle-Gloco बिस्कुट का उत्पादन हुआ था Parle-G में G का मतलब ग्लूकोज से होता है भारत में पारले जी के 5 रुपये वाले पैक का वजन 65g होता है लेकिन दूसरे देशों में इसकी क्या कीमत है? रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में 1 डॉलर में पारले जी के 56.5g के 8 पैक आ जाते हैं यानी एक पैक करीब 10 रुपये का मिलता है पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी यह बिस्कुट मिलता है भारत में 5 रुपये में मिलने वाला पैक इस समय वहां 50 रुपये में बिक रहा है