हम लोग हर दिन कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिनका हिंदी में हमें अर्थ नहीं पता होता हिंदीभाषी होने के बावजूद हम कई शब्दों का मतलब हिंदी में नहीं जानते इनमें से एक काफी प्रचलित शब्द पासवर्ड है आप मोबाइल फोन से लेकर लैपटॉप और हर जगह पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं कभी आपने सोचा है कि इस शब्द का हिंदी में क्या मतलब है? पासवर्ड एक अंग्रेजी का शब्द है और यह बड़े पैमाने पर हिंदी में भी इस्तेमाल होता है चलिए आज इस शब्द के हिंदी अर्थ के बारे में जान लेते हैं इसे हिंदी में 'गुप्त शब्द' या 'कूटशब्द' कहते हैं कुछ लोग इसे 'सांकेतिक शब्द' भी कहते हैं आसान भाषा में कहें तो आपका पासवर्ड हमेशा सीक्रेट होता है.