राजस्थान के शेखावाटी रीजन में बनती है ये पिंक व्हिस्की इसे महारानी महनसर व्हिस्की कहते हैं राजस्थान के पुष्कर में तरह-तरह के फूल उगाए जाते हैं उनमें से फ्रेश गुलाब को इस्तेमाल करके शाही गुलाब व्हिस्की बनाई जाती है इस वजह से ये गुलाबी रंग का होता है इसमें खड़े मसाले, ड्राई फ्रूट्स और हर्ब्स भी मिलाए जाते हैं इसकी खासियत ये है कि इसमें कोई एडेड फ्लेवर्स नहीं है इसमें गुलाब और ड्राई फ्रूट्स के नेचुरल फ्लेवर्स हैं इसके 750ml की कीमत 500 -700 रुपये है इसमें 37.5% अल्कोहल है