रोजमर्रा की जिंदगी में हम ऐसे कई शब्दों का इस्तेमाल करते हैं

जिनका हिंदी में मतलब हमें नहीं पता होता है

पुलिस भी एक ऐसा ही शब्द है

जब इन शब्दों का हिंदी मतलब हमें पता चलता है तो हैरानी और खुशी होती है

पुलिस को हिंदी में राजकीय जन रक्षक कहते हैं

कानून की कई पुरानी किताबों में यही नाम दर्ज है

क्या आपने कभी किसी को ये कहते हुए सुना है?

हम राजकीय जन रक्षक से मदद लेने जा रहे हैं

इस शब्द का इस्तेमाल करके हम दूसरों को थोड़ा कंफ्यूज कर सकते हैं

आप भी पुलिस को राजकीय जन रक्षक कहकर पुकार सकते हैं.