दुनिया के सात अजूबों में शामिल है ताज महल का नाम

ताजमहल को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं

ताजमहल मोहब्बत की निशानी के तौर पर जाना जाता है

शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल को बनवाया था

यहां शाहजहां और मुमताज की कबरें भी मौजूद है

ताजमहल को सफेद संगमरमर से बनाया गया है

यह आगरा में यमुना के किनारे स्थित है

इसका असली नाम रजा-ए-मुनव्वर है

जिसका मतलब होता है जगमगाता हुआ मकबरा

ताज महल को बनाने में 22 साल का लंबा समय लगा था.