रूममेट सिंड्रोम एक रिलेशनशिप यानी शादीशुदा कपल को ही होता है

ऐसा होने पर रिश्तों में रोमांस कम होने लगता है

ऐसे में वह प्रैक्टिकल लाइफ जीना शुरू कर देते हैं

साथ ही अपने रिश्तों को ज्यादा प्रायोरिटी नहीं देते है

ऐसे में अपने साथी की पसंद का ख्याल रखें

अपने पार्टनर की पसंद का ख्याल रखने से उनसे मजबूती से जुड़ते है

रिश्तों में नयापन बरकरार रखने के लिए छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें

पार्टनर के छोटे-छोटे इशारे समझने से भी रिश्तों को मजेदार बना सकते है

रिश्तों में एक जैसी रूटीन फॉलो करने से बचें

रिश्तों में नयापन होने से ये काफी मजबूत बनते है.