अक्सर लोग अंग्रेजी में रोटी को चपाती बोलते हैं

मगर क्या सही में रोटी का अंग्रेजी शब्द चपाती होता है?

इंटरनेट पर सर्च करने पर कई तरह के जवाब मिलते हैं

कुछ रिपोर्ट्स में चपाती की जगह Tortilla शब्द इस्तेमाल किया जाता है

दरअसल, टॉर्टिला बनाने का तरीका रोटी की तरह होता है

कुछ जगह रोटी को एक तरह की ब्रेड बताया गया है

ऑक्सफॉर्ड डिक्शनरी में रोटी के लिए चपाती शब्द इस्तेमाल होता है

दोनों शब्दों के लिए अलग-अलग दलील दी जाती हैं

अलग-अलग रिपोर्ट्स में चपाती और टॉर्टिला को सही माना गया है

ऐसे में आप रोटी के लिए चपाती और टोर्टिला दोनों शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं