ऑर्गन डोनेशन से लोगों को जिंदगी मिलती है

अब स्किन डोनेशन भी किया जा सकता है

एसिड अटैक के कारण लोगों की स्किन जल जाती है

हर साल भारत में 80 लाख से भी अधिक लोग जल जाते हैं

इनमें महिलाएं और बच्चों की संख्या अधिक होती है

स्किन शरीर के सेफ गार्ड की तरह काम करती है

यह प्रदूषण, केमिकल्स से बचाती है

स्किन बैक्टिरिया से शरीर को बचाती है

शरीर को सुरक्षित रखती है

हल्की चोट लगने पर स्किन खुद से रिकवर हो जाती है