आपने तरह-तरह की शराब के बारे में सुना होगा

मगर कभी सांप की बनी शराब के बारे में सुना है?

Snake Wine को चीन में तैयार किया जाता है

एक बोतल में जिंदा या फिर मरे हुए सांप को रखा जाता है

उसमें चावल या फिर अन्य अनाज की शराब को डालते हैं

जिसके बाद उसे किण्वन के लिए महीनों तक छोड़ दिया जाता है

इसमें फॉर्मलडिहाइड भी मिलाया जाता है

इथेनॉल से सांप का जहर खत्म किया जाता है

यह शराब कई देशों में बहुत लोकप्रिय है

इसका चिकित्सीय तौर पर मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है