डेस्टिनेशन वेडिंग अब एक ट्रेंड बन चुका है कई लोग बादलों के बीच शादी करना चाहते हैं उनका ये सपना अब पूरा हो सकता है अब धरती ही नहीं, अंतरिक्ष में भी शादी कर सकते हैं गुब्बारे में कपल को बिठाकर अंतरिक्ष में शादी के लिए भेजा जाएगा स्पेस पर्सपेक्टिव नाम की कंपनी ने इसकी घोषणा की है इसे स्पेस वेडिंग योजना नाम दिया गया है ये 2024 से शुरू हो जाएगा इसके लिए अबतक 1000 टिकट बुक हो चुके हैं 1 लाख फ़ीट की ऊंचाई पर शादी के लिए 1 लाख खर्च करना पड़ेगा