आपने अक्सर प्लेन के पायलट को काले रंग का बैग कैरी करते देखा होगा

लगभग सारे पायलट एक जैसा ही बैग कैरी करते हैं

लोगों के मन में यह भी सवाल होता होगा कि पायलट अपने बैग में रखते क्या हैं

इन बैग्स में उनके जरूरी सामान होते हैं

जिनमें पासपोर्ट, फ्लाइंग लाइसेंस और एयरपोर्ट आईडी शामिल है

इसके अलावा इनके बैग में कई और कीमती चीजें होती हैं

जिनमें जैकेट, टॉर्च, फोन और कई अन्य सामान शामिल हैं

इनके बैग में मैनुअल गाइड, नेविगेशन चार्ट और आईपैड भी होता है

ये बैग इनके साथ केबिन में जाता है

ये लगेज बैग से छोटा होता है.