सूर्य हमारे सौर्य उर्जा में अरबों वर्षों से मौजूद है यह सोलर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण अंग है आकाशगंगा में कुल 200,000,000,000 तारे हैं इनमें से हमारे सौर्य उर्जा में स्थित सूर्य भी एक तारा है सूर्य गैसों से बना एक गोला है सूर्य की गुरुत्वाकर्षण फोर्स पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण से 27 गुना अधिक है सूर्य के केंद्र का तापमान अनुमानित 150 लाख डिग्री सेंटीग्रेड है इसकी सतह का तापमान लगभग 6,000 डिग्री सेंटीग्रेड तक बना रहता है सूर्य के सतह पर गुरूत्वाकर्षण बल के कारण दबाव बना रहता है पृथ्वी पर जीवन के लिए सूर्य की उपस्थिति आवश्यक है.