आगरा का किला शाहजहां ने बनवाया था

इस किले में संगमरमर का भी प्रयोग हुआ था

आज भी किले में आपको संगमरमर के खूबसूरत काम देखने को मिलेंगे

इस किले में इस्लामी वास्तुकला का बेहतरीन उदाहरण है

लेकिन यहां एक विशेष सेक्शन भी है, जो हिंदुओं के लिए बनाया गया था

शाहजहां की पत्नी जोधा बाई हिंदू धर्म का पालन करती थी

शाहजहां ने हिंदुओं को समान अधिकार और सम्मान के साथ किले में जगह दी

इस किल दुश्मनों के प्रवेश से रोकने के दरवाजे पर खौलता हुआ तेल डाला जाता था

किले का अधिकांश भाग लाल बलुआ पत्थर से बना था

यहां पर शाहजहां के फेमस मयूर सिंहासन और कोहिनूर हीरा भी रखे गए थे