चेहरे को सुंदर और चमकदार बनाने के लिए आइस फेशियल किया जाता है इससे चेहरे का प्राकृतिक निखार भी बढ़ता है आजकल ये प्रक्रिया काफी चर्चा में है तो यहां जानें कैसे होता है आइस फेशियल सबसे पहले साफ पानी से बर्फ जमा लें इसके बाद एक बाउल में पानी भर लें अब इसमें जमाए बर्फ के टुकड़ों को डाल लें इसके बाद इस बर्फ वाले पानी में चेहरा डुबा लें अब 20 से 30 सेकेंड तक अपना चेहरा इसमें डुबोएं इसके अलावा आप 2-3 टुकड़ों को सूती कपड़े में लपेट कर चेहरे पर लगा सकते है. सेंसिटिव स्किन वाले इससे परहेज करें.