अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती है

ऐसा ही कुछ कारनामा नासा फिर से करने वाला है

दरअसल, नासा एक खास प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है

इसमें वह सांप के आकार के रोबोट बनाएगा और उन्हें स्पेस में भेजेगा

ये सांप वाले रोबोट शनि ग्रह के एक चंद्रमा पर भी जाएंगे

दरअसल, शनि ग्रह के 83 चंद्रमा हैं

इन्हीं में से एक पर जिसका नाम एन्सेलेडस है, वहां जीवन की संभावना है

अब इस चंद्रमा पर शोध करने के लिए ऐसे रोबोट बना रहे हैं, जो सांप की तरह दिखते हों

हालांकि, वो ऐसा सिर्फ तकनीक की वजह से कर रहे हैं या इसके पीछे कोई औऱ कारण है, ये साफ नहीं है

कहा जा रहा है कि वैज्ञानिकों ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उन्हें लगता है कि सांपों का संबंध दूसरे ग्रहों से है.