क्रिकेट जगत में एलईडी स्टंप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है

पहले क्रिकेट में साधारण स्टंप का इस्तेमाल होता था

एलईडी स्टंप का आविष्कार ब्रोंटे एकरमैन ने ऑस्ट्रेलिया में किया था

एलईडी स्टंप को सबसे पहले आईसीसी ने 2013 टी20 विश्व कप के दौरान इस्तेमाल करने की अनुमति दी थी

यह स्टंप देखने में भले ही साधारण स्टंप की तरह लगता है, लेकिन इसकी कीमत लाखों में है

आईपीएल में इस्तेमाल होने वाले एलईडी स्टंप काफी महंगे होते हैं

इन स्टंप की कीमत आईपीएल के कई खिलाड़ियों की सैलरी से कहीं ज्यादा है

एलईडी स्टंप के एक सेट की कीमत करीब 25 से 35 लाख रुपये होती है

यानी एक मैच में इस्तेमाल होने वाले दोनों सेट की कीमत 50 से 70 लाख के बीच होती है

आईसीसी ने पिछले विश्व कप में एलईडी स्टंप पर करीब 50 लाख रुपये खर्च किए थे.