इन दिनों पाकिस्तान की आवाम महंगाई से परेशान है यहां पर रोजमर्रा की चीजों की कीमत आसमान छू रही है यहां के हालात दिन पर दिन खराब होते जा रहे हैं क्या आपने सोचा है रोज इस्तेमाल होने वाला दूध यहां कितने में मिलता है आइए आपको बताते हैं दरअसल, यहां पर दूध की कीमत भारत से तीन गुना ज्यादा है दूध की कीमत यहां 190-210 रूपए प्रति लीटर है वहीं बात करें चिकन की तो यहां चिकन 620-650 रूपए प्रति किलो था अब इसकी कीमत 700-800 रूपए प्रति किलो है यहां मुर्गे और मुर्गियों को खिलाने वाले दाने भी काफी महंगे हो गए हैं.