हमारे समाज में कई सारे रिश्ते हैं

कुछ रिश्तों को लेकर लोगों को कंफ्यूजन रहती है

ऐसा ही एक रिश्ता है जिसे जीजा या फिर बहनोई कहा जाता है

लेकिन क्या ये दोनों एक ही होते हैं या फिर अलग-अलग

आइए आपको इसका सही जवाब बताते हैं

आपने अक्सर सुना होगा बहन के पति को जीजा कहते हैं

लेकिन कई जगह बहन के पति को बहनोई भी कहते हैं

जबकि बहनोई हो या जीजा... दोनों तो बहन के पति ही हैं

दरअसल, छोटी बहन के पति को बहनोई कहा जाता है

बड़ी बहन के पति को जीजा कहा जाता है.