बाथरूम और वाशरूम को अक्सर लोग एक समझते हैं

हांलाकि बाथरूम और वाशरूम में अंतर है

बाथरूम रेसिडेंशियल होता है

इसमें नहाने से लेकर टॉयलेट तक की सुविधा होती है

इसमें बाल्टी, बाथटब, सिंक और टॉयलेट सीट मौजूद होती है

बाथरूम में टॉयलेट सीट हो यह जरूरी नहीं है

कुछ लोग इसे सेपरेट रखते है

वहीं, वॉशरूम में टॉयलेट सीट होती है और सिंक होता है

अमेरिका में वॉशरूम को रेस्टरूम कहते हैं को रेस्टरूम कहते हैं

कई जगहों पर वॉशरूम की जगह रेस्टरूम लिखा मिलता है