हमने बोगी और कोच का कई बार नाम सुना है लेकिन शयद ही किसी को इसका अंतर पता होगा ये दोनों ही अलग-अलग चीजें हैं बोगी ट्रेन के कोच का एक पार्ट है बोगी में पहिए, ब्रेक और स्प्रिंग होते हैं कोच इसी पर टिका रहता है ट्रेन के पहिये वाला हिस्सा ही बोगी होता है ट्रेन के जिस डिब्बे में बैठकर यात्री सफर करते हैं, उसे कोच कहते हैं इनमें अलग-अलग क्लास होती हैं इनमें यात्रियों से केटेगरी के हिसाब से ही किराया वसूला जाता है.