कलेक्टर यानी कि डीएम या जिलाधिकारी

एसडीएम यानी कि उपजिलाधिकारी

डीएम एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी होता है

एसडीएम आमतौर पर PCS रैंकिंग का अधिकारी होता है

डीएम किसी भी जिले में एक प्रमुख अधिकारी होता है

एसडीएम किसी एक अनुमंडल (तहसील) के प्रभारी होते हैं

डीएम जिले की सभी गतिविधियों कानून से लेकर राजस्व पर नजर रखता है

एसडीएम का कर्तव्य डीएम के निर्देशों का पालन करना होता है

इनमें कृषि, कारखानों, स्कूलों, गांवों आदि की जांच करना भी शामिल है

एक जिले में एक डीएम जबकि एक से अधिक एसडीएम होते हैं