समान खरीदते वक्त आपने दो शब्द जरूर सुने होंगे

ये हैं- Guarantee और Warranty

मगर इन दोनों में क्या फर्क होता है?

Guarantee का हिंदी अर्थ प्रत्याभूति होता है

इसमें प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी, प्रोडक्ट के खराब न होने का दावा करती हैं

अगर ऐसा होता है, तो कंपनी नया प्रोडक्ट देगी

इसमें कंपनी पूरे विश्वास के साथ नहीं कहती है कि उसका प्रोडक्ट कभी खराब ही नहीं होगा

Warranty शब्द के लिए लिए कोई हिंदी शब्द नहीं है

इसको Guarantee की कानूनी बाध्यताओं से बचने के लिए बनाया गया है

अगर प्रोडक्ट खराब होता है, तो कंपनी उसकी मरम्मत करेगी.