मक्का मुस्लिम धर्मावलम्बियों का सबसे पवित्र शहर है मदीना शहर मक्का के बाद इस्लाम का दूसरा सबसे पवित्र स्थान है मक्का और मदीना दोनों सऊदी अरब में ही स्थित हैं मक्का शहर में काबा है, जहां हज होती है मदीना में पैगंबर मोहम्मद की कब्र और मस्जिद है मक्का शहर पैगंबर मोहम्मद का जन्म स्थान है वो 53 साल तक यहीं पर रहे मदीना में प्रोफेट मोहम्मद का मकबरा स्थित है मोहम्मद साहब आखिर के 10 साल मदीना में रहे दोनों ही जगह गैर मुस्लिमों के लिए जाना मना है