Image Source: Pixabay

मुस्लिम और मुसलमान के बीच अंतर क्‍या है?

मुस्लिम एक अरबी शब्द है, जो लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं उन्हें मुस्लिम कहा जाता है

20वीं शताब्दी में मुस्लिम शब्द Moslem हुआ करता था

Moslem शब्द को बाद में मुस्लिम कहा जाने लगा

मुसलमान शब्द की बात करें तो सामान्य तौर पर ये मध्य और साउथ एशिया में यूज किया जाता है

1960 के दशक के मध्य तक अंग्रेजी साहित्यकार मोहम्मडन और महोमेतन शब्द का प्रयोग करते थे

कुछ मुसलमानों का मानना है कि मोहम्मडन शब्द आपत्तिजनक है

ऐसा इसलिए है क्योंकि इसका मतलब अल्लाह की बजाय पैंगबर मुहम्मद की प्रार्थना करना है

मुस्लिम लोगों के लिए मुस्लिमाइट और मुस्लिमिस्ट शब्द भी यूज किए गए

मध्यकालीन यूरोप में मुसलमानों को आमतौर पर सारासेन्स कहा जाता था