राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान दोनों से राष्ट्रभक्ति की भावना अभिव्यक्त होती है

इन दोनों के प्रति लोगों के मन में सम्मान का भाव रहता है

भारत का राष्ट्रगान 'जन-गण-मन अधिनायक जय हे' है

इसकी रचना कवि रविंद्रनाथ टैगोर ने की थी

यह मूल रूप से बांग्ला भाषा में लिखा गया है

इसे पूरे संस्करण को गाने में कुल 52 सेकंड का समय लगता है

भारत का राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम्' है

इसके रचयिता बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय हैं

इसकी रचना साल 1882 में संस्कृत और बांग्ला मिश्रित भाषा में किया था

संस्कृत और बांग्ला मिश्रित भाषा में किया था