नॉमिनी ना होने से बैंकों के पास लावारिस पड़े हैं करोड़ों रुपये

जिन खाताधारकों की मौत हो जाती है उनके पैसे नॉमिनी को ट्रांसफर किए जाते हैं

इसलिए एक सवाल हमेशा सामने आता है

क्या नॉमिनी ही खाताधारक के जाने के बाद उनकी संपत्ति का अधिकारी होता है?

अगर ये सच है तो उत्तराधिकारी कौन होते हैं

नॉमिनी एक खास उद्देश्य के लिए किसी को भी बना सकते है

उत्तराधिकारी वंश या परिवार के सदस्य ही होते हैं

इसमें अंतर ये है कि बैंक के पास नॉमिनी हो तो पैसा उन्हें दे दिया जाता हैं

मगर उत्तराधिकारी का नाम तय न होने पर भी वो इस पैसे के लिए मांग कर सकते हैं

उसके बच्चे, पत्नी या मां उसकी संपत्ति के अधिकारी हो सकते हैं.