शराब के शौकीनों को पता होता है कि रम, वोडका, वाइन, व्हिस्की में क्या अंतर है

बहुत से लोगों को इसके बारे में कम जानकारी होती है

रम, वोडका, वाइन और व्हिस्की में बहुत अंतर होता है

उन्हें बनाने की प्रक्रिया से लेकर उनमें अल्कोहल की मात्रा तक अलग होती है

इनका स्वाद और रंग भी अलग-अलग होता है

रम को लोग सर्दियों में पीना ज्यादा पसंद करते हैं

रम में अल्कोहल 40 प्रतिशत से ज्यादा होता है

वोडका में 40 से 60 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है

वाइन में 9 से 18 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है

व्हिस्की में 30 से 65 प्रतिशत तक अल्कोहल होता है