टकीला, स्कॉच,और व्हिस्की सभी शराब है लेकिन इनमें फर्क होता है.

Image Source: Pixabay

विस्की को फर्मेंटेड अनाज से बनाया जाता है.

Image Source: Pexels

इसमें 40 से 50 फीसदी तक एल्कोहॉल होता है

Image Source: Pixabay

इन्हें oak Casks में स्टोर किया जाता है.

Image Source: Pexels

स्कॉच भी एक तरह की व्हिस्की होती है.

Image Source: Pexels

फर्क इतना है कि स्कॉच उन व्हिस्की को कहा जाता है, जिन्हें स्कॉटलैंड में बनाया जाता है.

Image Source: Pexels

साथ ही Oak Casks में कम से कम 3 साल स्टोर किया जाता है.

Image Source: Pexels

ब्रांडी, वोडक की तरह टकीला भी डिस्ट्रिल्ड ड्रिंक में गिनी जाती है.

Image Source: Pexels

यह मैक्सिको के नीले आगेव प्लांट से बनाई जाती है.

Image Source: Pexels

इसमें एल्कोहॉल की मात्रा 40 फीसदी तक होती है.