बच्चे लगभग हर चीज के साथ सॉस या केचअप खाना पसंद करते हैं लेकिन वो टोमेटो सॉस खा रहे हैं या केचअप? कई लोगों को इन दोनों के बीच का फर्क पता नहीं होता है सॉस और केचअप दोनों ही टमाटर से बनाए जाते हैं केचअप बनने के लिए टमाटर, चीनी और कुछ खट्टे मीठे मसालों का इस्तेमाल किया जाता है इनसब को मिलाकर एक गाढा पेस्ट तैयार किया जाता है वहीं सॉस टमाटर के अलावा दूसरी चीजों से भी बनाया जा सकता है इसमें तेल का भी इस्तेमाल होता है टोमेटो केचअप में 25 फीसदी तक शुगर हो सकती है, जबकि सॉस में शुगर नहीं, मसाले डाले जाते हैं आप टमाटर की चटनी को भी सॉस बोल सकते हैं लेकिन केचअप को चटनी नहीं.