अंग्रेजी के 26 अक्षरों में दो अक्षर की बनावट थोड़ी अलग है

इनके ऊपर एक बिंदु लगा होता है

i और j के ऊपर लगे बिंदु का अर्थ क्या है?

i और j के ऊपर लगे बिंदु को टाइटल कहते हैं

जो लैटिन शब्द Titulus से मिलकर बना है

इसका मतलब Inscription या Title होता है

बिंदु इसलिए लगाया गया क्योंकि इन्हें कुछ शब्दों से अलग दिखाना था

शुरुआत में ये डॉट बहुत बड़ा हुआ करता था

14वीं शताब्दी में यह छोटा हो गयी

क्योंकि उसके बाद रोमन टाइप फेस का प्रयोग होने लगा