अंग्रेजी कैलेंडर की गणना सूर्य वर्ष के आधार पर की जाती है

इस कैलेंडर को ग्रेगोरियन कैलेंडर कहा जाता है

ग्रेगोरियन कैलेंडर के हिसाब से साल में 365 दिन होते हैं

हर 4 साल बाद लीप ईयर आता है जिसमें 366 दिन होते हैं

पृथ्वी को सूर्य का चक्कर लगाने में 365 दिन और करीब 6 घंटे लगते हैं

तब जाकर एक सूर्य वर्ष पूरा होता है और नया साल शुरू होता है

6-6 घंटे की यह अवधि जुड़ते हुए 4 साल में पूरे 24 घंटे की हो जाती है

इस तरह 24 घंटे का एक पूरा दिन होता है

इस वजह से  हर चौथे साल की गणना में एक एक्‍स्ट्रा दिन जुड़ जाता है

इस एक्‍स्ट्रा दिन को फरवरी में जोड़ दिया जाता है और यह साल लीप वर्ष में गिना जाता है