क्या आपने जूते पहनते वक्त सोचा है कि जूते के पीछे एक लूप क्यों दिया गया होता है?

Image Source: Pexels

जूते के इस भाग को पूल लूप (Pull Loop) कहते हैं.

Image Source: Pexels

कुछ लोग इस लूप को बूटस्ट्रैप और हील टैब कहते है.

Image Source: Pexels

कहा जाता है कि इसकी शुरूआत 19वीं शताब्दी में अमेरिका में हुई थी.

Image Source: Pexels

इसके जरिए आप आसानी से जूते पहन सकते हैं.

Image Source: Pexels

अपनी उंगली से लूप को खींचकर, आप जूते को एडजस्ट कर अपना पैर आसानी से डाल सकते हैं.

कई लोग इसे जूते को टाइट बांधने के लिए उपयोग करते हैं.

Image Source: Pexels

जूतों को बैग में रखने से वो ख़राब हो सकते है.

ऐसे में लोग लूप से जूतों को बैग से टांगने में इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: Pexels

इसका उपयोग जूते को सुखाने के लिए लटकाने के लिए भी किया जाता है.